बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। जनपद सीतापुर में पत्रकार साथी राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में जनपद बलरामपुर के वरिष्ठ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । दैनिक जागरण कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की जघन्य हत्या के विरोध में बलरामपुर के पत्रकारों में भी रोष व्याप्त है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि इस घटना में शामिल दोषियों पर कठोरता कार्यवाही की जाए। पीड़ित परिवार को सुरक्षा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
