सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। वीरवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्न काल के दौरान विधायक निखिल मदान ने गोहाना रोड आर ओ बी से जुड़ा प्रश्न रखा। विधायक निखिल मदान ने कहा कि पूर्व में बने रेलवे ओवरब्रिज के गलत डिज़ाइन और तकनीकी खामियों के चलते आज सोनीपत शहर दो हिस्सों में बंट कर रह गया है। इस आर ओ बी से लोग मिशन चौक की तरफ नीचे उतर तो सकते है लेकिन वहां से आर ओ बी पर चढ़ना निषेध है, इसके चलते लोगों को आगे से ककरोई चौक पर जाकर घूम कर आना पड़ता है। जिसके चलते लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और आर ओ बी के नीचे जाम की स्तिथि भी बनती है। उनका सरकार से यही अनुरोध है कि इस आर ओ बी को मिशन चौक की तरफ से चौड़ा किया जाए ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके और दोनों तरफ से आवागमन शुरू हो सके।
विधायक निखिल मदान के प्रश्न का जवाब देते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने विधानसभा में उत्तर दिया कि वर्तमान में आर ओ बी के मिशन चौक की तरफ उतरने वाले हिस्से की चौड़ाई बेहद कम है, जिसके चलते मिशन चौक की तरफ से आर ओ बी पर चढ़ना निषेध है। इसी के चलते शहरवासियों को आवागमन में परेशानी होती है। वो सोनीपत वासियों की परेशानी को समझते हैं और उसके स्थाई समाधान को लेकर गंभीर है।
लेकिन अगर आर ओ बी को मिशन चौक की तरह से चौड़ा किया जाता है तो वहां बनी हुई तीन दर्जन दुकानें जिसमें 19 दुकानें नगर निगम की है और बाकी निजी दुकाने है। ये सभी दुकानें आर ओ बी को चौड़ा करने में बाधा बनती है। अतः मिशन चौक की तरफ आर ओ बी को चौड़ा करने के लिए एक बार जगह का सर्वेक्षण करवाने की जरूरत है। इसके लिए विभाग के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता स्थानीय विधायक निखिल मदान के साथ आर ओ बी का निरीक्षण करेंगे और आगे की कार्यवाही की जाएगी। वो सभी शहरवासियों को भरोसा दिलाते हैं कि सरकार इस समस्या के समाधान हेतु तत्पर और गंभीर हैं।