Friday, November 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बजट बेहद निराश करने वाला : सुरेंद्र पंवार

सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में जो बजट पेश किया गया है, वह बेहद निराश करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन इस बजट से युवाओं को निराशा मिली है, युवाओं को नौकरी देने की समय अवधि का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया, न हीं सरकार द्वारा कोई भर्ती कैलेंडर  के बारे में सदन में बात रखी गई। बुजुर्गों दिव्यांगों सहीत अन्य की पेंशन बढ़ोतरी के बारे में भी कोई विशेष बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। बेरोजगार युवकों को सम्मानपूर्वक बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नही निराशाजनक बजट होने के बावजूद भी भाजपा अपनी प्रशंसा स्वयं कर रही हैं। मात्र घोषणाओं तक बजट सीमित है। उन्होंने कहा कि  सोनीपत के सिविल अस्पताल की हालत सभी क्षेत्र वासियों के समक्ष है  लेकिन सरकार ने इस बजट में सिविल हॉस्पिटल सोनीपत में डॉक्टरों की भर्ती, अस्पताल में बेड की संख्या को बढ़ाना सहित अन्य सुविधाओं  को बढ़ाने के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी के लिए आवास पर बात की। आज ईडब्ल्यूएस के तहत जो फ़्लैट पहले लोगों को मिले हुए है, उनकी हालत खस्ता हो चुकी है, न बिजली की सुविधा है न पानी की सुविधा है। बजट में बिजली, पानी व अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने का विशेष रूप से प्रावधान करना चाहिए था। बजट से विकास की कोई दूरदर्शिता नजर नही आ रही है। सरकार को सभी वर्गों के विकास को ध्यान में रखकर बजट बनना चाहिये।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles