सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार व सोनीपत से भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने मंगलवार को अपने चुनावी सभाओं के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह हरियाणा के निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार चुनाव में मिल रहे निराशाजनक नतीजों के बाद प्रदेश के प्रभारी तक बदल दिए हैं । यह संभावना भी जताई जा रही है की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कभी भी छुट्टी हो सकती है ।
उन्होंने कहा कि चुनावी रण में उतरने से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में हथियार डाल दिए हैं। कांग्रेस पार्टी की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि कई जगहों पर उम्मीदवार तक नहीं मिले । राजीव जैन ने महाराजा अग्रसेन भवन गुड़मंडी, बड़ा हलवाई हट्टा गंज बाजार, ओल्ड रोहतक रोड पुरानी कचहरी के पास, सरदारों वाली गली नजदीक सुभाष नगर चौराहा, जैन बाग कॉलोनी गली नंबर-3, न्यू महावीर कॉलोनी, चिल्ड्रन पार्क मॉडल टाउन आदि जगहों पर सभाओं को संबोधित करते हुए यह बातें कही। इस सभाओं में पहुंचने पर लोगों ने पूरे गर्मजोशी के साथ मेयर प्रत्याशी राजीव जैन का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राजीव जैन ने जोर देकर कहा कि सोनीपत का विकास जनता के सहयोग से और जन आकांक्षाओं के अनुरूप किया जाएगा । वह दिन दूर नहीं होगा जब स्वच्छता और सुंदरता के मामले हमारा सोनीपत सबसे आगे होगा ।
सभाओं में भाजपा के मेयर प्रत्याशी राजीव जैन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जिस पार्टी को अपने सेनापति तक पर भरोसा नहीं है, उस पार्टी का निकाय चुनाव में क्या हश्र होगा यह सहज ही समझा जा सकता है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव के बाद एक बार फिर से ईवीएम का रोना रोएगी। राजीव जैन ने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण ही दिल्ली में भारी जीत मिली है। प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों पर पूरा भरोसा है। इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी जीत की शानदार हैट्रिक ने यह साबित किया है कि प्रदेश की जनता का भरोसा भाजपा के सशक्त और सक्षम नेतृत्व व सुशासन की नीतियों में हैं। अब निकाय चुनाव में भी भाजपा के सभी प्रत्याशी कमल खिलाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान तरीके से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के नौकरियां दी जा रही है।
इस अवसर पर ललित बत्रा, पूर्व मंत्री कविता जैन, डॉक्टर ओमप्रकाश अत्रे, पवन गोयल, अतुल जैन, प्रवीण बंसल, संजय वर्मा, नवीन मंगला, अजय गोयल, प्रदीप बंसल, सुरेश गुप्ता,अधिवक्ता विनीत अग्रवाल, सुरेश गर्ग, रमेश जैन, गोपाल गुप्ता, पवन गोयल, (प्रधान, नई अनाज मंडी), राम नारायण गोयल, सुरेश जैन, अरुण बंसल, चरण सिंह जोगी, जोगेंद्र वर्मा, विनोद वर्मा, दलबीर दहिया, डॉक्टर श्री प्रकाश, फिरोज, मुकेश एंडी, राज कुमार शर्मा, संदीप कौशिक, संदीप जेटली सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।