Tuesday, November 11, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

नगर निगम मेयर उप-चुनाव के लिए छ: उम्मीदवारों ने किया अपना नामांकन दर्ज

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि नगर निगम सोनीपत मेयर उप-चुनाव के लिए छ: उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से राजीव जैन व उनकी कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर दिव्यांक जैन ने अपना नामांकन दर्ज करवाया।
उन्होंने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से कमल दिवान, बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर, आम आदमी पार्टी से डॉ० कमलेश कुमार सैनी तथा आजाद उम्मीदवार के तौर पर रमेश कुमार खत्री ने अपना नामांकन दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 19 फरवरी को दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकता है। इसके बाद 19 फरवरी को ही दोपहर 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह्न अलॉट किए जाएंगे और उम्मीदवारों व मतदान केन्द्रों की सूची चस्पा की जाएगी। इसके बाद 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया आयोजित होगी और 12 मार्च को मतगणना प्रक्रिया संपन्न होगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles