Friday, June 27, 2025
Homeराज्यनगर निगम मेयर व नगर पालिका चुनाव के अंतर्गत किया पोलिंग पार्टियों...

नगर निगम मेयर व नगर पालिका चुनाव के अंतर्गत किया पोलिंग पार्टियों की रिहर्सल का आयोजन

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। नगर निगम मेयर उप-चुनाव व खरखौदा नगर पालिका चुनाव को लेकर 2 मार्च को होने वाली मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए नियुक्त की गई पोलिंग पार्टियों के लिए मुरथल के विश्वविद्यालय में रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पोलिंग पर्टियों को चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। इस दौरान ईवीएम मास्टर ट्रेनर मेजर संजय श्योराण ने सभी पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिहर्सल में पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गई।
खरखौदा नगर पालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी डॉ० निर्मल नागर ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें और पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं, जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के समय आपको जो भी फार्म दिए जाते हैं, उन्हें अच्छी तरह से भरे और कोई गलती न करें। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सुबह 8 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे पूर्व पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन मोक पोल में सभी प्रत्याशियों के वोट डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाएं। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को संपर्क करें।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा, नायब तहसीलदार खरखौदा अशोक कुमार, बीडीपीओ आस्था गर्ग, नगर निगम से सिद्घार्थ सिंह, शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल जोगिन्द्र सिंह सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments