सोनीपत, 10 मई (राजेश आहूजा)। सोनीपत लोकसभा की जरनल ऑब्जर्वर डॉ. मंजुला ने कहा कि सभी लोकसभा प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए शांति, सद्घभाव व भाईचारे की भावना के साथ चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान किसी धर्म, जाति, समाज, भाषा या किसी के चरित्र के बारे में कोई कंमेंट न करें, ताकि चुनाव की मर्यादा बनी रहे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जरनल ऑब्जर्वर डॉ. मंजुला ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के साथ सभी प्रत्याशियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि सभी राजनीतिक दल व प्रत्याशी चुनाव के दौरान किए जाने वाले हर खर्च का रिकार्ड रखें। प्रत्याशियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए सुविधा पोर्टल लांच किया हुआ है। इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से वाहनों की अनुमति, लाउडस्पीकर, पार्टी कार्यालय खोलने, चुनाव एजेंट, चुनाव सामग्री वितरण, जुलूस निकालने, नुक्कड़ सभा करने, एयर बैल्यून, फलैक्स, पैंपलेट, बेनर, कटआउट, यूनिपो, होर्डिंग, झण्डा तथा पोस्टर आदि की अनुमति ले सकते हैं। प्रत्याशी को 48 घण्टे के अंदर अनुमति प्रदान कर दी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान अगर कोई वाहन बिना अनुमति के पाया गया तो उसे तुरंत जब्त किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसका खर्च संबंधित प्रत्याशी के खर्चे में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी प्रचार सामग्री दीवार पर नहीं लगा सकता। प्रत्याशी स्कूल या कॉलेज के ग्राउंड का इस्तेमाल नहीं कर सकता।