गन्नौर, (रजनीकांत चौधरी/राजेश आहूजा)। वीरवार को गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भाजपा की जन आशीर्वाद रैली में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे। सीएम नायब सैनी का रैली में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और गन्नौर की सरदारी की ओर से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक ने सीएम नायब सैनी सम्मान की पगड़ी पहनाई। जन आशीर्वाद रैली में उमड़े जनसैलाब ने भारत माता की जय और भाजपा के जयकारे लगाकर पूरे पंडाल को गुंज्यामान कर दिया।
जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 5 अक्तूबर को लोकतंत्र के पर्व सबको हिस्सा लेना है। हरियाणा के लोगों ने तय कर दिया है 8 अक्तूबर को बहुत बड़े मार्जन के साथ तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है। इसके लिए वे आशीर्वाद लेने गन्नौर की सरदारी के बीच आए हैं। सीएम ने जनता से कहा कि 5 अक्तूबर को जनता भाजपा के कमल के निशान पर वोट डाल दें और फिर बाकी के काम के लिए चिंता ना करें। क्योंकि कामों की चिंता करने के लिए यह हरियाणा का बेटा आपका भाई मौजूद है।
गन्नौर की सरदारी में सीएम नायब सैनी ने यह बात कही कि कोई कहता है चुनाव जीतने पर मैं बीजेपी में चला जाउंगा तो कोई कहता है हुड्डा के पास चला जाउंगा। लेकिन मैं कहता हूं कि जनता केवल कमल के फूल को समर्थन दीजिए बाकी के काम मैं करूंगा। इसलिए गन्नौर की जनता अपने प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक के पीछे लग जाएं और उन्हें भारी मतों से जीत दिलाकर विधानसभा में भेंज दे। इसके बाद हम मिलकर गन्नौर विधानसभा क्षेत्र का विकास पूरी गति के साथ करेंगे और पूरी प्राथमिकता के साथ काम करने की मेरी जिम्मेदारी है।
सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को जारी करके झूठ का पुलिंदा तैयार कर रखा है जिसके सहारे वह चुनाव को जीतने का झूठा भ्रम मन में पाले हुए हैं। लेकिन हरियाणा की जनता अब कांग्रेस के इस झूठ से वाकिफ हो चुकी है और यह 8 अक्तूबर को भाजपा की सरकार प्रदेश में तीसरी बार बनाकर कांग्रेस का सूपडा साफ करने का करेगी। सीएम नायब सैनी ने असंध से कांग्रेंस के प्रत्याशी को लेकर कहा कि असंध कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अगर वह विधायक बन तो पहले अपना घर भरेंगे और बाद में अपने रिश्तेदारों का घर भरेंगे। उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है। लेकिन अब इसका निर्णय जनता ने करना है।
नायब सैनी ने कहा कि गन्नौर की जनता कमल के फूल के लिए आशीर्वाद देकर गन्नौर विधानसभा की सरदारी प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक को देंगे। उन्होंने कहा कि हम पूरे हरियाणा क्षेत्र में जाते हैं और हर क्षेत्र के विकास को लेकर काम करते हैं। 12 मार्च को जब उन्हें सीएम बनाया गया तो उन्होंने पूरा एजेंडा तैयार कर लिया था। लेकिन आचार संहिता के चलते उन्हें केवल 56 दिन ही काम करने को मिले। जबकि उन्होंने 100 दिन का एजेंडा तैयार कि या हुआ था। जब हुड्डा को दर्द हुआ तो वो बोले ये सीएम तो केवल घोषणाएं कर रहा है। लेकिन मैनें जो बात कही वो मैं पत्थर की लकीर की भांति पूरा करने की राह पर निकल पड़ा और मैंने कार्यों को पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि उनके 56 दिन का कार्यकाल कांग्रेस सरकार के 10 साल पर भारी पड़ेगा। नायब सैनी ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा साहब ये घोषणाएं नहीं है ये तो ट्रेलर है इसकी पूरी पिक्चर तो प्रदेश की जनता 8 अक्तूबर को दिखाएगी।
सीएम सैनी ने बताया कि प्रदेश की बहनों ने जब तीज पर्व पर उन्हें बुलाया और हर घर हर गृहणी को 500 मे गैस सिलेंडर के रूप में तीज का गिफ्ट के रूप में देने की घोषणा की। जिसका पूरा कर दिया गया है। इस तरह हसे एक साल के अंदर 12 सिलेंडर 500 रूपये में मिलेेंगे। बरसात कम होने के कारण किसानों के खर्चे ज्यादा होने के कारण किसान के खाते में प्रति एकड 2000 पहुंचाने का काम किया है। किसान की 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने का काम भाजपा सरकार द्वारा करवाया जाएगा। लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का काम किया है।
सीएम सैनी ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार में हुड्डा ने जनता को 100 वर्ग गज के प्लॉट का लॉलीपॅाप देकर बरगला दिया और चले गए लेकिन भाजपा सरकार ने सभी पात्र लोगों को कागज भी दिए, प्लॉट भी दिए और कब्जे भी दिए। सैनी बोले एक मिश्र मोड में काम करती है जबकि कांग्रेस कमीशन मोड में काम करती थी। इसके अलावा सीएम नायब सैनी ने बताया कि आज रोहतक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा हरियाणा के संकल्प पत्र जारी किया गया है जिसमें 20 सूत्रीय कल्याण योजनाएं शामिल की गई है।