कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित माध्यमिक स्कूलों में अपार आईडी बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिले के 20 मान्यता प्राप्त विद्यालयों का अपार आईडी जनरेट नहीं होने तथा 26 एडेड कॉलेज में 50 फीसदी से कम काम होने के कारण डीआईओएस ने सख्त तेवर दिखाते हुये प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर आगामी 9 फरवरी तक शतप्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाकर जवाब मांगा है। इससे स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मण्डल गोरखपुर के 31 जनवरी 2025 के आदेश व महानिदेशक स्कूल शिक्षा उप्र लखनऊ के एक फरवरी के गूगल मीट के माध्यम से अपार आईडी जनरेट करने की प्रगति की समीक्षा की गयी। इसमें जनपद में अपार आईडी जनरेट करने की गति काफी धीमी पायी गयी। इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा उप्र लखनऊ ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये 5 फरवरी तक समस्त पंजीकृत छात्र.छात्राओं की अपार आईडी शत प्रतिशत जनरेट करने के लिए निर्देशित किया गया थाए लेकिन जिले में संचालित 332 मान्यता प्राप्त स्कूलों में 20 स्कूल संचालकों द्वारा अब तक अपार आरडी जनरेट कर कार्य प्रारम्भ ही नहीं किया है।
इसके अलावा जिले में संचालित 55 एडेड कॉलेज में 26 विद्यालयों में बच्चों का 50 फीसदी से कम अपार आईडी बन सकी है। इसपर डीआईओएस ने नाराजगी बताते हुये कुल 46 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने आगामी 09 फरवरी तक अपार आईडी कार्य को पूर्ण करते हुए साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं होने पर वित्तविहीन विद्यालयों के विरूद्ध मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई तथा एडेड विद्यालयों के सभी शिक्षक व कर्मचारियों को वेतन बाधित कर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
जिले के बेसिक से लगायत माध्यमिक स्कूलों का आईडी जनरेट करने के बाद बच्चों का अपार आईडी युद्ध स्तर पर बनाया जा रहा है। इसमें बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने पूरी ताकत झोंक दी हैए लेकिन जिले के 20 वित्त विहीन विद्यालयों में अब तक अपार आईडी बनाने का काम तक शुरू नहीं हुआ है। इस पर डीआईओएस ने नोटिस जारी किया गया है। इन स्कूलों में आस्था उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनवलए वीपी इण्टर कालेज मुण्डेरा हाटाए बीएचके इण्टर कालेज भैसहा हेतिमपुर, बहुरी अल्पसंख्यक इण्टर कालेज तरूअनवा, बजरंगबली कन्या इण्टरमीडिएट कालेज बलकुडिया, भगौती देवी गर्ल्स हाईस्कूल रामकोला, भवगतन्त पाण्डेय इंटर कॉलेज बोदरवार, भारतीय विकलांग संकट मोचन शिक्षण सेवा संस्थान रोवारी, विरेन्द्र दुबे इण्टर कालेज चखनी, बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबुइया हरपुर, चन्द्रशेखर एआईसी सुकरौली, दूर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसवा महन्थ, इण्टरमीडिएट कालेज सेवरही, जनता इंटर कॉलेज ढोरही विशुनपुरा, जनकराजी देवी कन्या इण्टर कालेज मठिया प्रसिद्ध तिवारी, जटाशंकर तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशुनपुरा, जीवन दीप सेन्ट्रल हाईस्कूल सबया, किसान इंटर कॉलेज बलकुडिया, कलावती देवी स्मारक कन्या इण्टर कालेज बनकटा व कौशिल्या देवी केदान नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटिलार विशुनपुरा शामिल हैं।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि अपार आईडी जनरेट नहीं होने के कारण 20 वित्त विहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यों तथा 50 फीसदी से कम छात्रों का अपार आईडी बनाने पर 26 एडेड स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन स्कूलों को शतप्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाकर आगामी 9 फरवरी तक काम पूर्ण करके नोटिस का कारण सहित जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
कुशीनगर में अपार आईडी जनरेट नहीं होने पर स्कूलों को दिया नोटिस
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com