नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू किए गए कौशल विकास कोर्स में व्यक्तित्व विकास और संचार का कोर्स छात्रों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है। डीयू कोर्ट की बैठक में इस बाबत जानकारी साझा की गई। डीयू कुलपति ने कहा कि कम्युनिकेशन वाले विषयों को अधिक विद्यार्थी चुन रहे हैं।
डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने स्किल एन्हांसमेंट (एसईसी) कोर्सों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इनमें सबसे लोकप्रिय पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन कोर्स है। इस शैक्षणिक सत्र में 38642 विद्यार्थियों ने यह विषय चुना है। दूसरे नंबर पर पॉलिटिकल लीडरशिप एंड कम्युनिकेशन विषय है जिसे 36193 विद्यार्थियों ने चुना है। तीसरे नंबर पर डिजिटल मार्केटिंग है जिसे 35370 विद्यार्थियों ने चुना है। चौथे नंबर पर कम्युनिकेशन इन एवरीडे लाइफ है जिसे 31185 विद्यार्थियों ने चुना है।
इसी प्रकार मूल्य संवर्द्धन कोर्सों में सर्वाधिक 69457 विद्यार्थियों ने डिजिटल एम्पावरमेंट को चुना है। दूसरे नंबर पर फाइनेंशियल लिटरेसी है जिसे 54401 विद्यार्थियों ने चुना है। कॉन्स्टिट्यूशनल वैल्यूज एंड द आर्ट ऑफ बीइंग हैप्पी को 37244 विद्यार्थियों ने चुना है। कुलपति ने कहा कि इससे यह जानकारी मिलती है कि कम्युनिकेशन वाले विषयों को अधिक विद्यार्थी चुन रहे हैं। उन्होंने सभी प्रिंसिपलों से आह्वान किया कि इन विषयों पर अधिक ध्यान दिया जाए। कुलपति ने बताया कि हाल ही में आयोजित 38वें एआईयू अंतर-विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में डीयू ने 13 पुरस्कार प्राप्त किए और ओवरआल में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
डीयू के कई शिक्षकों को मिले पुरस्कार
डीयू कोर्ट की बैठक में कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र प्रोफेसर बिबेक देबरॉय को इस वर्ष भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर के एल कृष्णा और प्रोफेसर वी आर पंचमुखी को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में डीयू की वरिष्ठ प्रोफेसर और जूलॉजी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर रीना चक्रवर्ती को सतत मीठे पानी की जलीय कृषि में उनके शोध योगदान के लिए जैविक विज्ञान में अनुसंधान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा विजिटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।