नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस अड्डे में हो रही अनियमिताओं के बारे में लगातार आ रही शिकायतों को लेकर श्री जय भगवान गोयल, अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष यूनाइटेड हिंदू फ्रंट, वरिष्ठ वरिष्ट नेता, भाजपा, अध्यक्ष महानगर ट्रांसपोर्ट सेना, निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर कार्य कर रहे ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट (आईएसबीटी) एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया। ठेकेदार के कर्मचारियों, बस अड्डे के पदाधिकारी, बस कंडक्टरों और आम यात्रियों से मिलकर बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान बस अड्डे के अंदर हो रही परेशानियों और अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पाया गया कि वहां पर जो शौचालय है बहुत ही अव्यवस्थित हैं। कुछ टॉयलेट सीट टूटी पाई गई और हाथ धोने तक के लिए साबुन भी नहीं पाया गया। पीने के स्वच्छ पानी की कोई बढ़िया व्यवस्था भी नहीं पाई गई और यात्रियों के लिए खान-पान व जलपान की भी कोई व्यवस्था नहीं है जो पहले हुआ करती थी। सुरक्षा के भी कोई उचित प्रबंध नहीं पाए गए। प्राइवेट बस ऑपरेटर की स्थानीय पुलिस अधिकारियों व स्थानीय बस अड्डा के अधिकारियों से मिली भगत के कारण यात्रियों से खुली अवैध वसूली करने की भी जानकारी लोगों द्वारा दी गई। ठेकेदार और जो बस अड्डे के प्रशासनिक अधिकारी हैं उनकी लापरवाही के कारण यात्रियों को आए दिन इन सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दूसरे राज्यों से आने वाले सरकारी बस ऑपरेटरों के लिए बुकिंग काउंटर की व्यवस्था तक नहीं पाई गई जो कि पहले हुआ करती थी। श्री गोयल ने उपस्थित कर्मचारियों और यात्रियों को अश्वत किया कि जल्द ही श्री पंकज सिंह ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को मिलकर सभी जानकारी से अवगत करवाकर समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाया जाएगा।
महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस अड्डा बदहाली की कगार पर : जय भगवान गोयल
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com