Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बैतूल में मां को अपशब्द कहने पर मामा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बैतूल, 26 फरवरी (राम किशोर पवार)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मां को अपशब्द कहने पर युवक ने मुंह बोले मामा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गंज थाना प्रभारी संदीप परतेती ने बताया कि पुलिस को थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव में हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि रिंगा बारस्कर (75 साल) की आरोपी राधेश्याम धुर्वे ने कुल्हाड़़ी से काटकर हत्या कर दी। शव काे पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया गया।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बताए स्थान से हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी जब्त की गई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक और वह एक ही मोहल्ले में रहते हैं और मृतक उसका मुंहबोला मामा था।

शनिवार को दोनों ने बैठकर शराब पी और इसके बाद बातचीत हो रही थी, तभी रिंगा बारस्कर ने उसकी मां को आपत्तिजनक अपशब्द कह दिए, इससे गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से उसके चेहरे और गले पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img