भोपाल। 23 मई (वेब वार्ता) मध्यप्रदेश में एक बार फिर से घोटालों पर सियासत गरमाने लगी है। नर्सिंग घोटाला सामने आने के बाद व्यापम को लेकर भी सीबीआई पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ‘X’ पर पोस्ट किया है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ‘X’ पर लिखा, ”अब समझ आ रहा है कि विश्व के सबसे बड़े शिक्षा “व्यापमं महाघोटाले” में सीबीआई ने क्लीन चिट कैसे दी होगी ! जब नर्सिंग कॉलेजों की सूटेबल रिपोर्ट के लिए लाखों रुपये की रिश्वत में सीबीआई अधिकारी बिक गए तो, व्यापमं महाघोटाला तो अरबों रुपये का था, उसमें तो करोड़ों की रिश्वत मिली होगी। वहीं, अब कहा जा रहा है कि व्यापम घोटाला की फाइल फिर से ओपन होगी। CBI ने ही कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी और अब सीबीआई ही इसे ओपन करेगी, क्योंकि रिश्वतखोरी के बाद बर्खास्त इंस्पेक्टर राहुल राज, व्यापम घोटाले का भी जांच अधिकारी था। यह पता लगाना जरूरी है कि उसने व्यापम घोटाले की जांच में कितनी ईमानदारी और कितनी बेईमानी की है।
मध्यप्रदेश में फिर घोटालों पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सीबीआई पर उठाया सवाल
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com