भैंसदेही, (मनीष राठौर)। विकास खंड भेसदेही के झल्लार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर नगर में एकमात्र शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। वह भी कई समस्याओं से ग्रस्त है। ऐसी स्थिति में मरीजों का इलाज कराने के लिए भटकना पड़ रहा है। नगर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाओं के लिए तरस रहे है। नगर में स्वास्थ्य सुविधा के अभाव को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
प्रबुद्घ नागरिक शिवेंद्र (शिवा) आर्य ने बताया कि नगर का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि यहां उचित व पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है। बेहतर इलाज के अभाव में मरीज कई बार जिदंगी और मौत से लड़ते है। कई बार एक्सीडेंट केस आते है समय पर कोई नहीं मिलता ना इलाज होता और बैतूल रिफर किया जाता है कर्मचारी द्वारा ठीक से जवाब नही दिया जाता
जीतू राने ने बताया कि नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ठोस प्रयास करना चाहिए। लेकिन इनकी उदासीनता के चलते क्षेत्र के लोग बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का दंश झेल रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आए दीन मामला आता कल एक मामला कमिदा गांव की महिला मीना बाई का है पेट में दर्द की समस्या को लेकर जो कड़ी धूप में पैदल चलकर ईलाज करवाने आई थी लेकिन घण्टे देर बात तक कोई भी कर्मचारी द्वारा सुध नहीं लिया गया न समय पर इलाज नही हुआ ग्रामीणजन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे है। ग्रामीणोजनो ने ज्ञापन में कलेक्टर महोदयजी से मांग की है झल्लार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुधार की जावे नही तो कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा।