भोपाल, 15 अप्रैल (वेब वार्ता)। सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान मौसम विज्ञानियों ने जताया है। इसके बाद मौसम साफ होगा और गर्मी अपना असर दिखाएगी, इसके चलते तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
यहां गरज के साथ बारिश
सोमवार को मौसम में बदलाव का असर प्रदेश के भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और बालाघाट में दिखाई देगा। यहां गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है।
8 दिन पहले शुरू हुआ बारिश का दौर
बता दें कि प्रदेश में 7 अप्रैल से आंधी, बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। बीते 8 दिनों से प्रदेश में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। कई इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। सिस्टम एक्टिव होने की वजह से 14 अप्रैल को भी कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली।