भोपाल, (वेब वार्ता)। मैहर जिले के कटरा बाजार की रहने वाली शेफाली ताम्रकार की कला क्षेत्र में चर्चा का विषय है। शेफाली एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाती हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई। कुछ बच्चे ऐसे भी थे, जिन्होंने आपदा को अवसर में बदल दिया। इन्होंने स्कूल बंद होने पर अपने हुनर और समय का सही उपयोग किया। इसमें उन्हें सफलता भी मिली। शेफाली के परिवार वालो ने अपनी बेटी की इच्छा शक्ति और पढ़ाई के साथ पेंट और ब्रश के प्रति उसका प्रेम देख उसे आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया। उसी की बदौलत शेफाली भी लगातार मेहनत करते हुए आज एक बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंच गई है।
लॉकडाउन में घर में रहते हुए पेंसिल से स्केच बनाना शुरू किया। उन्होंने यूट्यूब से स्केच बनाना सीखा। तीन से चार महीनों की प्रैक्टिस के बाद उन्हें इसमें महारत हासिल हो गई। वह कई हस्तियों को पेंसिल से उकेर चुके हैं। अब उन्हें एक स्केच बनाने में मात्र चंद मिनट ही लगते हैं। शेफाली ने बताया कि अब तक 100 से ज्यादा स्केच बना चुकी है। शेफाली बताती हैं, कि उसकी इस कला से आम लोग जितने खुश हैं। उतनी ही खुशी उन्हें भी होती है।
वह चाहती हैं कि, उसकी इस कला को वह विश्व स्तर पर स्थापित कर सकें, उनकी एक मात्र इच्छा यह है कि, उसकी इस कला से उसके हमउम्र की गरीब छात्रा भी प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ने और अपने पैरों पर खड़ा होने का संकल्प ले। जिससे मैहर जिले के साथ-साथ सतना और मध्यप्रदेश का नाम भी रोशन हो सके। इसके लिए वह लगातार अपनी कला को निखार देकर उसमे अधिक चमक पैदा कर रही हैं। इनके स्केच बनाने में खास बात यह है कि यह केवल 30 मिनट के अंदर आपका सुंदर सा स्केच बनाकर तैयार कर सकते हैं। इनके द्वारा अपना स्केच बनवाने के लिए आपको केवल 250 रुपये खर्च करने होंगे। उन्होंने बताया कि कभी-कभी लोग इनके स्केच से खुश होकर उन्हें थोड़े ज्यादा पैसे भी दे देते हैं।