इंदौर। 10 मई (वेब वार्ता) लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश की सियासत में हलचलें तेज हो गई हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गीय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि ओवैसी के भाई ने जो बोला वो पूरे हिंदू समाज का अपमान है। हम भी महाराणा प्रताप, परशुराम, शिवाजी महाराज के वंशज हैं। कोई एक आंख की तरफ देखेगा तो हम दोनों आंखें निकाल लेंगे। वहीं संदेशखाली मामले पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया दी। बोले कि वहां पीड़ित महिला को धमकाया गया है। पीड़ित पर इतना दबाव बनाया कि उसने शिकायत वापस ले ली। अगर शिकायत वापस नहीं लेती तो उसके पति की हत्या कर दी जाती है। राहुल गांधी 5 दिन बंगाल में रहकर देखें वहां क्या स्थिति है। संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ उसकी सजा, बद्दुआ ममताजी को मिलेगी। बंगाल में ममताजी, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। इसके अलावा भूरिया के दो पत्नी होने पर 2 लाख रुपए देने के बयान पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले कि भूरिया जी की उम्र 70 पार हो चुकी है। बच्चे और बुजुर्ग की बातों का बुरा नहीं माना जाता है। इंदौर से फिर रिकॉर्ड जीत का दावा किया गया है।
कोई एक आंख की तरफ देखेगा तो हम दोनों आंखें निकाल लेंगे’, ओवैसी के बयान पर कैबिनेट मंत्री का पलटवार
RELATED ARTICLES
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com