Tuesday, September 10, 2024
Homeराज्यमध्य प्रदेशहिटलर बना बैठा है गोहद प्रशासन : केशव देसाई

हिटलर बना बैठा है गोहद प्रशासन : केशव देसाई

-धरना देकर कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

-मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

भिंड/गोहद, 11 जून (वेब वार्ता)। राज्य शासन के आदेश के पालन में गोहद प्रशासन द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई गोहद प्रशासन द्वारा तहसील कार्यालय, गोलम्बर तिराहा, गंज बाजार में कार्यवाही की गई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध कर गोहद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक केशव देसाई के नेतृत्व में अटल चोक से एकत्रित होकर पूरा काफिला तहसील कार्यालय पहुंच कर धरने पर बैठ गया।

गोहद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की गई नियम विरुद्ध कार्यवाही को लेकर कांग्रेस ने जनता की हमदर्द बनकर सड़क पर पैदल मार्च किया, विधायक केशव देसाई ने कहा कि गोहद प्रशासन द्वारा जो कार्यवाही की गई है वो नियम विरुद्ध है यहां सिर्फ मुनादी कर कार्यवाही शुरू कर दी जबकि कार्यवाही से पहले नोटिस जारी करना चाहिए था लेकिन प्रशासन ने गरीब लोगों से रोजगार के साधन छीन लिया प्रशासन हिटलर न बने भले हम विपक्ष से है लेकिन विधायक हैं जनता के प्रतिनिधि है और जनता के साथ अत्यचार बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ब्लॉक काग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष गुर्जर ने कहा कि गोहद प्रशासन अपनी हठधर्मिता छोड़े अन्यथा हमें भगत सिंह बनना पड़ेगा जब पूर्व एसडीएम दौलतानी ने तीन फुट टीन शेड लगाने का आदेश दिया था फिर वही टीनशेड अतिक्रमण कैसे बन गये जनता को बिना समय दिए उनका सामान नष्ट कर दिया गोहद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में गोहद अस्पताल में व्याप्त अनियमिताएं, अघोषित विद्युत कटौती एवम ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध की मांग को लेकर प्रस्तुत ज्ञापन में पांच दिन का समय दिया है।

ज्ञापन देने वालों में गणेशराम शर्मा, मुन्नीलाल भटेले, विकास कांकर, गोपाल पचौरी, अकरम खान सुनील कांकर, जगदीश माहौर, साबू खान अवधेश शुक्ला, पिंकी उचाड़िया, अशोक जयंत, राजेन्द्र परिहार, अवधेश गुर्जर, रामजी गुर्जर, राजू गुर्जर कैलाश माहौर गोलू दंगस, प्रमोद शुक्ला, रमजानी खान, ब्रजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments