Sunday, February 1, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बैतूल के सासंद डी डी उइके को पीएमओ से आया बैठक में शामिल होने का फोन

बैतूल से रामकिशोर पवार

बैतूल, (वेब वार्ता)। भाजपा की राजनीति में पहली बार बैतूल लोकसभा क्षेत्र को केंद्रीय मंत्री की सौगात मिलने वाली है। यह सौभाग्य बैतूल लोकसभा संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद चुने जाने वाले दुर्गादास उइके को मिलने वाला है। आज शाम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। और उनके साथ केंद्रीय मंत्रियों की भी शपथ होगी। सुबह से ही संभावित मंत्रियों को पीएमओ से फोन आना शुरू हो गए थे और पीएम आवास पर इन संभावित मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें बैतूल सांसद दुर्गादास उइके भी शामिल हुए। उनके शामिल होने की जानकारी श्री उइके ने वेबवार्ता बैतूल रिपोटर रामकिशोर पवार को दी। श्री उइके ने कहा कि बैतूल जिले से एक मात्र स्थानीय आदिवासी सासंद होने का लाभ उनके संसदीय एरिया को मिलेगा।

19 में से 11 बार जीती भाजपा
भाजपा का गढ़ माने जाने वाली बैतूल लोकसभा सीट पर अभी तक 11 बार भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं उनमें जनता पार्टी से सुभाष आहूजा इसके बाद 1996 से 2007 तक विजय कुमार खण्डेलवाल, 2008 में हुए उपचुनाव में हेमंत खण्डेलवाल, 2009 से 2019 तक श्रीमती ज्योति धुर्वे एवं 2019 से वर्तमान तक दुर्गादास उइके सांसद हैं। श्री उइके 2024 में 3 लाख 79 हजार मतों से चुनाव जीते हैं। बैतूल के पहले भाजपा सांसद जो बन सकते हैं मंत्री गैर कांग्रेसी सांसदों में दुर्गादास उइके 5 वें सांसद हैं और भाजपा की राजनीति में पहले सांसद हैं जिन्हें मंत्री मनाया जा रहा है। श्री उइके के मंत्री बनने की खबर से लोकसभा क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया है।

डीडी का जीवन वृत्त
दुर्गादास उइके का जन्म 29 अक्टूबर 1963 में ग्राम मीरापुर जिला बैतूल में हुआ था। उनके पिता स्व.सूरतलाल उइके, माता स्व. श्रीमती रामकली उइके, पत्नी श्रीमती ममता उइके है। उनकी शैक्षणिक योग्यता एमए, बीएड है। पेशे से शिक्षक दुर्गादास उइके 2019 में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे और पहली बार उन्हें भाजपा ने सांसद पद का प्रत्याशी बनाया था। वह लंबे समय से गायत्री परिवार से भी जुड़े हुए है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img