सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने सेक्टर 15 स्थित दिगंबर जैन मंदिर में नव निर्मित श्री 108 विद्यासागर संत भवन का लोकार्पण करके आठ दिवसीय सिद्ध चक्र विधान का ध्वजारोहण करके शुभारम्भ किया और जैन धर्मावलम्बियों को बधाई दी।
शुक्रवार को विधान से पूर्व कलश यात्रा भी निकली गई जिसमे आगे-आगे पार्श्वनाथ भगवन की प्रतिमा उठाये जैन श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। इस अवसर पर कविता जैन ने कहा कि जैन धर्म एवं वैज्ञानिक धर्म है जिसके नियमों का पालन करने से तन मन स्वस्थ रहता है और भक्ति मार्ग पर चलने कि शक्ति मिलती है।
मंदिर प्रधान सुरेश जैन ने बताया कि मंदिर को यह प्लाट 1990 में आबंटित हुआ था परन्तु कब्ज़ा एवं रजिस्ट्री नहीं हुई थी, इस कार्य को 30 वर्षों बाद कविता जैन के मंत्री काल में सिरे चढ़ाया गया और जमीन की रजिस्ट्री की राशि भी कविता जैन ने अपने मंत्री कोटे से प्रदान की जिसके लिए पूरा समाज आभार व्यक्त करता है। उन्होंने आगे कहा कि सिद्ध चक्र विधान में भाग लेने वाले शर्धालुओं के जीवन का कल्याण होता है।
कार्यक्रम में अधिवक्ता एवं प्रधान सुरेश जैन, पियूष जैन, राजेश जैन, टीनू जैन, सौरभ, उषा जैन, रश्मि जैन, राजेश जैन, प्रवीन जैन, संजीव, अंजू जैन, पवन जैन, डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर अनिल जैन, सारिका जैन, संजय जैन आदि सैंकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।