कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में होली के दिन एक अठारह वर्षीय युवक द्वारा पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना कुबेरस्थान पर आवेदिका निवासी पिपरा जटामपुर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर द्वारा तहरीर दिया गया कि उनकी पांच वर्षीय बच्ची के साथ कल होली के दिन शुक्रवार को समय साढ़े छह बजे मिठाई का लालच देकर गांव के ही विनय चौरसिया (उम्र लगभग 18 वर्ष) पुत्र रमेश चौरसिया के द्वारा दुष्कर्म किया गया है।
प्राप्त तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त विनय चौरसिया को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है। इस संबंध में सीओ सदर ने कहा कि ’आवेदिका के आवेदन पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी युवक को पुलिस हिरासत ले लिया है।
कुशीनगर में अठारह वर्षीय युवक द्वारा पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार, आरोपी हिरासत में
