नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आध्यात्म योग संस्थान द्वारका ने द्वारका सै.18 में आज होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संस्थापक डॉ. रमेश कुमार योगाचार्य ने कहा की होली सदभावना प्रेम एवं भाईचारे का त्यौहार है हम सभी को मिलकर के मानना चाहिए। इस दिन पुराने भेदभाव मन की कड़वाहट और ईर्ष्या द्वेष को छोड़कर के भाईचारे, प्रेम, सहृदय के साथ समाज में एकता का नया संदेश देना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुमेरचंद गुप्ता ने बताया की योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा हमारे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण विद्या है। उन्होंने कहा जीवन को जितना योग और प्रकृति के नजदीक रखेंगे उतने ही स्वस्थ रहेंगे। प्राकृतिक चिकित्सा भी हमें प्रकृति के साथ जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम के उपरांत सभी को मिठाई बाटी गई एवं गुलाल के साथ रंगारंग होली मनाई गई। जिसमें विशेष रूप से डॉ .ज्योति, नितेश, मोनिका, रूबी शुक्ला, शुभम अहीर, एवं सिमा आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार एवं साहिल ने किया।
होली से बढ़ता है भाईचारा और प्रेम : डॉ. रमेश कुमार
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com