सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। क्राईम युनिट वेस्ट सोनीपत की पुलिस टीम ने अवैध रूप से गर्भपात किट की ऑनलाइन बिक्री करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रितेश उर्फ़ गोलू पुत्र नरेश निवासी भागलपुर बिहार का रहने वाला है।
डा० सुमित कौशिक जिला सोनीपत ने थाना सैक्टर-27, सोनीपत में शिकायत दी कि रितेश उर्फ गोलू पुत्र नरेश निवासी भागलपुर बिहार द्वारा Maa Tara Market (www.maataramarket.in) के नाम से अपनी वेबसाईट बनाकर www.indiamarketto.com. पर रजिस्टर्ड करके ऑनलाइन एमटीपी किट बेचने का काम करता है। सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने गाँव कलगीगंज जिला भागलपुर बिहार में रेड की गई और आरोपी रितेश को गत दिवस अलीगंज कालोनी जिला भागलपुर बिहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान Maa Tara Market व UNIQUE Market के नाम से दो वेबसाईट का चलाना बताया है जिनसे वह एमटीपी किट ऑनलाइन बेचता था और ऑनलाइन आर्डर मिलने पर पार्टी को करीब 450 रूपये की बेचता था और यह पैमेन्ट GATEWAY पैमेन्ट सॉफ्टवेयर से उसके बैंक खाते में आती थी जो अब तक करीब 250 किट हरियाणा, तमिलनाडू, मुम्बई, बैंगलोर, यूपी, दिल्ली, पं जाब, में बेचने की बात सामने आई हैl जो आरोपी यह एम०टी०पी किट जिस व्यक्ति से खरीदता था उस व्यक्ति की तलाश जारी है। इस घटना का मामला थाना सैक्टर-27, सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम युनिट वेस्ट सोनीपत की अनुसंधान पुलिस टीम संजीव, मंदीप, उमेश व संदीप के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए आरोपी रितेश उर्फ़ गोलू पुत्र नरेश निवासी भागलपुर बिहार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को छह दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा में आरोपी पर अन्य आपराधिक मुक़दमे मैडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट 1971 में थाना सैक्टर-27, सोनीपत, थाना सैक्टर-17, जगाधरी, यमुनानगर, थाना थानेसर शहर, कुरुक्षेत्र, थाना सैक्टर-40, गुरुग्राम व थाना सिविल लाइन, जींद में मामले दर्ज हैं।
Trending Now
गर्भपात किट की ऑनलाइन बिक्री करने वाले गिरोह का हुआ भंडा फोड़
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com
खबरें और भी