Wednesday, November 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सोनीपत पुलिस ने गुमशुदा 23 फोन किए बरामद, किया असल मालिकों के हवाले

सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन के नेतृत्व व पुलिस उपायुक्त साइबर व पूर्व सुश्री प्रबीना पी व सहायक पुलिस आयुक्त गन्नौर मलकीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में साइबर सेल सोनीपत की टीम ने फरवरी माह में 23 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी मोबाइल फोनो को साईबर सैल ईंचार्ज उप निरीक्षक कमल द्वारा राई के कार्यालय में फोन मालिकों को बुलाकर उनके हवाले किये गये है।

पुलिस टीम के प्रयासों द्वारा इन मोबाईल फोन को ढुढनें में सफलता हासिल की गयी है। यह सभी मोबाइल फोन CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर ऑनलाइन गुमशुदा होने बारे दर्ज किए गए थे। जिसको साइबर सेल सोनीपत की टीम द्वारा जनवरी महीने में बरामद किया है इस पोर्टल पर मोबाईल फोन के गुम होने बारे दर्ज करते ही ये फोन ब्लॉक हो जाते हैं। इन सभी मोबाईल फोन की बाजार कीमत तकरीबन आठ से नौ लाख रुपए है।

सोनीपत पुलिस ने आमजन से अपील है कि आप अपने मोबाईल फोन के गुम होने पर तुरंत CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles