Friday, November 7, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में नाबालिग समेत चार को पकड़ा

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दयालपुर थाना पुलिस टीम ने ई-रिक्शा चालक की हत्या के मामले में नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद साहिल उर्फ लकी, शाहनवाज उर्फ समीर और मोहम्मद अली नूरी उर्फ यूसुफ है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

उत्तर-पूर्वी जिला एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमवीर दहिया की देखरेख में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया और स्थानीय रूप से तैनात स्रोतों से जानकारी एकत्र की। एकत्रित जानकारी के आधार पर, टीम ने हत्या में शामिल संदिग्धों की पहचान की। इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर छापे मारे गए और खजूरी चौक के इलाके से एक नाबालिग सहित 4 लोगों को पकड़ा पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि भोला अक्सर नाबालिग को धमकता था और पीटता था। भोला की हरकतों से परेशान होकर नाबालिग ने अपने बड़े भाई व दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई। मौका मिलते ही आरोपियों ने भोला पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी। पुलिस इनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है। पुलिस को तीन फरवरी शाम मूंगा नगर इलाके में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। दयालपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। जांच के दौरान उसकी पहचान भोला के रूप में हुई।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles