फरीदाबाद, (वेब वार्ता)। स्टॉक मार्किट में निवेश के नाम पर 36.87 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर पुलिस टीम एनआईटी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध एनआईटी में पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत 12 अक्टूबर 2024 को प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता निवासी एनआईटी फरीदाबाद ने शिकायत में बताया कि उसको एक अनजान व्हाटसएप नम्बर से कॉल प्राप्त हुआ। जिसमें ठग ने स्टॉक मार्किट में पैसा निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। जिसके बाद शिकायतकर्ता को व्हाटसएप ग्रुप में जोडा। जिसके बाद आरोपी ने लालच में आकर 36,87,000/-रु निवेश कर दिए। जिसके संबंध में मामला दर्ज किया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी राहुल मीणा व मनीष सैनी को जयपुर से 05 फरवरी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जयपुर राजस्थान के रहने वाले है। आरोपी मनीष सैनी (23) के खाते में ठगी के 2,00,000/-रु आए और वह खाते में आए पैसे का 10 प्रतिशत लेता है। आरोपी के खाते पर साइबर फ्रॉड की 3 और शिकायत दर्ज है। आरोपी राहुल मीणा (21) बैंक खाते उपलब्ध कराने वाला है। आरोपी खाते में आए ठगी के पैसे का 40 प्रतिशत पैसे अपने पास रखता था और बाकी पैसे नकद निकाल लेता था या फिर यूएसडीटी कराता था। दोनों आरोपियो से वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद किए गए है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com