हरियाणा चुनाव आयोग कारवाई नहीं करता तो खटखटाएंगे माननीय हाईकोर्ट का दरवाजा : देवेन्द्र गौतम
सोनीपत, राजेश आहूजा (वेबवार्ता)। “आप” हरियाणा के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं सोनीपत विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र गौतम ने गाँव बैयांपुर को नगर निगम क्षेत्र में बिना नोटिफिकेशन के शामिल कर वोटिंग करवाने के मामले में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कारवाई करने हेतू ई-मेल के माध्यम से भारतीय चुनाव आयोग और हरियाणा चुनाव आयुक्त को अपनी शिकायत भेजी है।
देवेन्द्र गौतम ने अपनी शिकायत पत्र क्रमांक नंबर AAP/HR/SNP/LS/113 के माध्यम से अपनी शिकायत चुनाव आयोग को भेजी है।
देवेन्द्र गौतम ने अपनी शिकायत में कहा है कि जैसा चुनाव आयोग हरियाणा को विदित है की दिनांक 2 मार्च 2025 को हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा सोनीपत नगर निगम उपचुनाव संपन्न करवाया जा चुका है। सोनीपत नगर निगम वासियों ने उपचुनाव में मताधिकार कर लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास जताया है। इस उपचुनाव में लोगो के विश्वास को ठगने और लोकतंत्र के नियमो को ताक पर रखकर सोनीपत नगर निगम उपचुनाव में अधिकारियों द्वारा भारतीय संविधान के विपरीत जाकर कुछ मापदंड इस उपचुनाव में अपनाए गए है जो कि चुनाव आयोग हरियाणा के संज्ञान में पहले से है। जिस पर कारवाई करते हुवे हरियाणा चुनाव आयोग ने नगर निगम अधिकार क्षेत्र से बाहर पंचायती प्रणाली के अधीन आने वाले गाँव बैयाँपुर में गलत तरीके से करवाई गई वोटिंग से सम्बंधित बूथ संख्या 228,229,230,231,232 की काउंटिंग पर आदेश नंबर SEC/1ME/2025/4002 Dated : 07.03.2015 के तहत नियमानुसार रोक लगा दी है।देवेन्द्र गौतम ने कहा की आम आदमी पार्टी हरियाणा की तरफ से सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष के रूप में एक जन-प्रतिनिधि होने के नाते लोकतंत्र को बचाने और जनता का विश्वास लोकतांत्रिक प्रणाली में बना रहे विषय को ध्यान में रखते हुवे आपके द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम पर उन्होंने हरियाणा चुनाव के इस फैसले का स्वागत किया है। लेकिन चुनाव आयोग के इस फैसले से ये सुनिश्चित नही होगा कि चुनाव आयोग से सम्बंधित अधिकारी भविष्य में होने वाले चुनाव में ऐसा कृत्य दोबारा नही करेंगे।
देवेन्द्र गौतम ने कहा कि संविधान की सुरक्षा, लोकतंत्र को बचाने व जनता के विश्वास को मजबूत करने के साथ-साथ चुनाव आयोग की कार्यशैली पर लग रहे प्रश्नचिन्ह को मिटाने के ध्येय के साथ कुछ कड़े फैसले लेने जरुरी होते है। गौतम ने हरियाणा चुनाव आयुक्त से निवेदन करते हुवे कहा है कि सोनीपत नगर निगम उपचुनाव में हुई बड़ी लापरवाही, धांधली करने की मंशा से पंचायती प्रणाली के अधीन आने वाले गाँव बैयाँपुर की सोनीपत नगर निगम उपचुनाव में वोटिंग करवाने में शामिल सभी अधिकारियों पर कड़ी कारवाई करना सुनिश्चित करे ताकि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठने वाले सवालों पर विराम लग सके और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य कोई भी उच्च अधिकारी अपने अधिकारों का गलत तरीके से उपयोग करते हुवे ना करे। गौतम ने ये भी इच्छा जताई है की चुनाव आयोग हरियाणा अपने स्तर पर ही कड़ी और ठोस कारवाई करते हुवे एक उदाहरण पेश करें तो हमे ख़ुशी होगी अन्यथा संविधान को बचाने और लोकतंत्र में जनता के विश्वास को जीवित रखने के लिए मज़बूरी में माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।
चुनाव आयोग गैर-जिम्मेदार अधिकारियों पर करें कड़ी कार्यवाही : देवेन्द्र गौतम
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com