सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार बीती रात सोनीपत जिले की 90 प्रतिशत पुलिस फोर्स द्वारा सोनीपत की सड़को पर नाईट डोमिनेशन अभियान का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त नाज़नीन भसीन के निर्देशानुसार फायर कर जानलेवा हमला करने, चोरी करने, उद्घोषित अपराधी एवं धोखाधड़ी कर गाड़ियाँ बेचने के आरोपियों को गिरफ्तार करके तथा छोटे-बड़े कुल 1211 वाहनो की चैकिंग की गई। पुलिस द्वारा जिले में 58 नाकाप्वाईंट लगाकर आने वाले दोपहिया, चारपहिया, लाईटव्हीकल व बडे़ वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 16 वाहनों के चालान कर 10 वाहन जब्त किये गये।
पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेन्द्र कादयान ने बताया कि अभियान के दौरान चार उदघोषित अपराधी व थाना कुण्डली में दर्ज वर्ष 2024 की धोखाधड़ी कर गाड़ियाँ बेचने की घटना में शामिल दो आरोपियों मुकेश पुत्र बलवान व संदीप पुत्र ईश्वर निवासी नरेला दिल्ली को गिरफ्तार किया है, थाना राई में दर्ज वर्ष 2025 की फायर कर जानलेवा हमला करने में आरोपी इन्द्रजीत उर्फ़ बन्टू पुत्र धुपसिंह निवासी रिढाऊ जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है, तथा थाना सिविल लाइन सोनीपत में दर्ज वर्ष 2024 की चोरी की घटना में आरोपी वलजीत राम पुत्र बिहारी राम निवासी सोनीपत को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 75 सार्वजनिक स्थानो पर चैकिंग कर 12 अजनबी व्यक्तियो के पर्चे काटे गये।
Trending Now
नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान 1211 वाहनो की चैकिंग, 16 के किये चालान व 10 वाहन जब्त
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com
खबरें और भी