सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। क्राईम यूनिट सैक्टर-27 की पुलिस टीम ने नशीला पदार्थ तस्करी की घटना में शामिल आरोपी को हेरोईन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मदनगोपाल उर्फ़ विक्की पुत्र राजकुमार उर्फ़ राजू निवासी जटवाडा, सोनीपत का रहने वाला है।
क्राईम यूनिट सैक्टर-27, सोनीपत की अनुसंधान पुलिस को खुफिया जानकारी मिली की मदनगोपाल उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार उर्फ राजू हेरोईन बेचने का काम करता है और आज अपनी बिना नंबर की मोटर साईकल पर गोहाना बाईपास सोनीपत से छोटू राम चौक की तरफ आयेगा। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नाका बन्दी शुरू की तो उपरोक्त शख्स मोटरसाईकल पर आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने काबू कर तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पन्नी में नशीला पदार्थ हेरोईन बरामद हुई। जिसका वजन किया तो पोलोथीन सहित 10.30 ग्राम हुआ।
क्राईम यूनिट पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में शामिल आरोपी मदनगोपाल उर्फ़ विक्की पुत्र राजकुमार उर्फ़ राजू निवासी जटवाडा, सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
नशीला पदार्थ हेरोईन सहित आरोपी गिरफ्तार पुलिस रिमाण्ड पर



