नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज के साथ हाल ही में प्रत्याशी रहे ईश्वर बागड़ी, पी के मिश्रा डॉ एस पी सिंह और लोकेंद्र चौधरी ने शिरकत की। सभी नेताओं ने पुनः संगठित होकर पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि चाहे केजरीवाल के शराब घोटाले की बात हो, चाहे डीटीसी खरीद घोटाले का मुद्दा हो हर मुद्दे को हमारे कांग्रेस के साथियों ने सबसे पहले उठाया। जो खामियां आज कैग रिपोर्ट में निकल रही हैं हम उन खामियों पर सबसे पहले सवाल उठा चुके हैं। क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार द्वारा बनाई गई डिस्पेंसरियों और अस्पतालों के नाम बदलने का अलावा कुछ काम नहीं किया था। वहीं हाल केंद्र सरकार का भी रहा। इन दोनों ही सरकारों की लापरवाही के चलते कोरोना में लाखों लोग तो दिल्ली में ही काल के गाल में समा गए थे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष खेमचंद सैनी, परवीन भड़ाना, राजन पांडेय, एडवोकेट सतबीर सिंह, राकेश ठाकुर, रामविलास शर्मा, डॉ वी आर चौधरी नेत्रपाल, कमल सिंह, सुरेंद्र कोच, तपन झा, पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार अशोक चौधरी, देवेन्द्र कुमार, रेखा रानी, सविता चौधरी, राज ठाकुर, शिव चरण बिंदल, कविता, सुखबीर सिंह,, डॉ अकरम पी एस रावत, योगेंद्र यादव, महिंदर सिंह, देवेंद्र शर्मा, सुभाष चक्रवाती, ननवाँ प्रधान, सुरेंद्र कोच, राजेश दीकोलीया, मनोज कुमार, घमंडी लाल, सरला शर्मा, बलजीत शर्मा, कालीचरण पवार, चेयरमैन संजय भारद्वाज, एडवोकेट आदित्य भारद्वाज, विजय कुमार मुकुंदपुर, विजय नारायण तिवारी, मनीष कुमार, पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार महाबीर रावत, होटल वाले मनोज कुमार बुराड़ी और कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस की मासिक बैठक आयोजित : आदेश भारद्वाज



