सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। कल चुनाव आयुक्त हरियाणा द्वारा सोनीपत नगर निगम उपचुनाव में हुई वोटिंग के तहत बैयांपुर गाँव के पाँच बूथों पर हुई वोटिंग की काउंटिंग पर रोक लगा दी है। रोक लग जाने के बाद उपचुनाव में बड़े स्तर पर हुई धांधली का पर्दाफाश हुआ है। जिसमें स्थानीय प्रशासन, ज़िला निर्वाचन अधिकारी व स्थानीय भाजपा नेता के साथ हरियाणा सरकार भी शामिल है। यह बात “आप” हरियाणा के सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी देवेन्द्र गौतम ने अपना ब्यान जारी करते हुवे कही।
देवेन्द्र गौतम ने कहा की उपचुनाव में हुई गड़बड़ी की निष्पक्ष तौर पर सही व पूरी जाँच होनी चाहिए। क्षेत्र नगर निगम से बाहर और 2022 में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच चुने जाने के बाद बैयांपुर गाँव के पाँच बूथों पर नगर निगम मेयर उपचुनाव में वोटिंग करवाना मेयर उपचुनाव में हुई बड़ी धांधली और सरकार व प्रशासन की मिलीभगत की तरफ इशारा करता है। देवेन्द्र गौतम ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी पर आरोप लगाते हुवे कहा की वोटिंग से पहले भी उनको इस बारे में बताया गया लेकिन लोकतान्त्रिक प्रणाली के नियमों को ताक पर रख अधिकारी द्वारा अपने ब्यानो में स्थानीय लोगों को गुमराह करने की मंशा से लीपापोती की गई।
कांग्रेस के जागरूक प्रत्याशी अगर ये शिकायत चुनाव आयुक्त को नहीं करते तो शायद मामला यही खत्म हो जाता। देवेन्द्र गौतम ने कांग्रेस प्रत्याशी कमल दिवान का भी लोकतंत्र को बचाने की इस मुहिम में उनका धन्यवाद किया। देवेन्द्र गौतम शंका जाहिर करते हुए कहा की ऐसा प्रतित होता है जैसे सरकार की कठपुतली बन बैठे सरकारी अधिकारियों ने इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए अन्य हथकंडे भी अपनाएं होंगे। इन सब को देखकर लगता है की जिस प्रकार EVM मशीन को लेकर लोगों में अलग अलग शंकाये है तो अगर EVM की भी गहराई से जाँच हो तो उसमें भी चौकाने वाले तथ्य सामने आ सकते है।
देवेन्द्र गौतम ने कहा की वह इसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग और हरियाणा चुनाव आयुक्त को भी ई-मेल के माध्यम से भेज माँग करेंगे की सोनीपत नगर निगम उपचुनाव में हुई बड़ी लापरवाही और गड़बड़ी में शामिल सभी सम्बंधित अधिकारियों पर ठोस कारवाई हो ताकि लोगों का विश्वास लोकतान्त्रिक प्रणाली में बना रहे। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी अमरदत्त भारद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष शेर मोहम्मद, योगेश पाल, दीपक चुघ, सत्तार आदि मौजूद रहे।