Friday, October 17, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा एलान, दिल्ली में नहीं रुकेगा कोई काम, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार सुबह शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों की पेयजल, सफाई और सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को जन समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली के हर नागरिक तक सभी मूलभूत सुविधाएं उचित रूप से पहुंचें और इसके लिए हम निरंतर कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ शालीमार गांव चौक, मैक्स रोड, हैदरपुर गांव चौक सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल, सफाई और सड़कों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याओं पर बात की और उनके फीडबैक के आधार पर अधिकारियों को जल, सड़कों और गंदगी से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

इसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता संवाद में पहुंचीं। वहीं, संवाद में चांदनी चौक से भाजपा के सांसद प्रवीन खंडेलवाल भी मुख्यमंत्री के साथ मंच पर मौजूद रहे। दिल्ली भर से 500 से अधिक व्यापारी और उद्यमी मौजूद रहे। जो, सीलिंग, इंस्पेक्टरराज, बाजारों के पुनर्विकास, मूलभूत सुविधाओं का अभाव, वायु प्रदूषण के नाम पर उद्योग को निशाना बनाए जाने जैसे अन्य मुद्दे उठा रहे हैं। वहीं, जीएसटी विभाग के नोटिस, जलभराव, सीवर की समस्या, पगड़ी कानून का भी मुद्दा उठाया।

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह संवाद दिल्ली में भाजपा सरकार के पहले बजट को लेकर है। इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आधारभूत सुविधाओं का विकास हो, सीवर सफाई, 24 घंटे निकलकर सड़क पर काम करने को हमारी सरकार तैयार है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने बड़े विश्वास के साथ आपकी बहन को जिम्मेदारी दी है। दिल्ली के विकास में आपका साथ चाहिए, दिल्ली के दर्द का अहसास मुझे हैं, पहले की सरकारें केवल दर्द का प्रचार करती थीं, मैं कोशिश करूंगी कि उपचार करूं। उन्होंने कहा व्यवस्थाएं, बिगड़ी, जंग लगा, अफसरशाही का डर व्यापारी के चेहरे पर देखा है। आप लोगों ने, जब ध्यान कर लिया कि दिल्ली इस तरह से नहीं चल पाएगी, सही हाथों में देना चाहिए तो बदलाव किया।

अफसरों की जेब में नहीं जाने दूंगी पैसे: सीएम रेखा गुप्ता

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा बड़े-बड़े व्यापारियों हब, औद्योगिक एरिया में व्यवस्था बिगड़ी है, शुरुआत नए तरीके से करना पड़ेगा, पूरा सिस्टम बिगड़ा हुआ है। अस्पताल, स्कूल में सब जगह सिस्टम बिगड़ा हुआ है। स्कूल में पानी नहीं, शौचालय में पानी नहीं, करोड़ों की पीपीटी किट डब्बा बंद बर्बाद हो गई, राजस्व का एक एक पैसा ना गड्ढे में, ना अफसर की जेब ना नेताओं को जाने दूंगी।

उन्होंने कहा दिल्ली में वह सुविधाएं और माहौल नहीं मिला। 70 प्रतिशत दिल्ली के उद्यमी व्यापारियों रोज बाहर जाना पड़ता है, क्योंकि उनका व्यापार उद्योग एनसीआर में है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हर समस्या का समाधान करूंगी, चाहे जो करना पड़े। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा मोदी सरकार की नीति और नियत साफ है, कोई एक रुपये का झोल नहीं, जीएसटी नहीं बढ़ेगी। सरकार की व्यवस्था और नियमों को मानते हुए दिल्ली को बहुत बड़ा उद्योग व्यापार का सेंटर बनाना है और उसके लिए पॉलिसी बने, उसके लिए आप सुझाव दें, मै काम करूंगी। वहीं, सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इतने काम बताए पैसा कहा से आयेगा तो मुख्यमंत्री ने कहा (हंसते हुए) कि आप लाते जाओ मैं खर्च करती जाऊंगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles