हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे व सत्यापन की गति में तेजी लायी जाये। डैशबोर्ड की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाये। विभागीय योजना के डाटा को ससमय पोर्टल पर फीड कराया जाये। ख़राब रैकिंग आने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। अर्बन प्लानिंग विभाग की ओर से मैप विंग से किसी अधिकारी के उपस्थित न होने व सिविल विंग के अधिकारी को तथ्यों की जानकारी न होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी तथा इस सम्बन्ध में शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। यूपीपीसीएल द्वारा बनाये जा रहे बीज विधायन संयत्र की गुणवत्ता की जाँच समिति से करायी जाये। फेमिली आईडी के कार्य में तेजी लायी जाये। जिलाधिकारी ने साथ ही सभी अधिकारियों को बताया कि कल से कलेक्ट्रेट परिसर में बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के प्रवेश नही दिया जायेगा। सभी कार्यालयों के कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com