बलरामपुर, (वेब वार्ता)। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में पस्ता थाना अंतर्गत सेमरसोत के पास अनियंत्रित होकर ट्रेलर पुल के नीचे जा गिरी। घटना में चालक और परिचालक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है।
बलौदाबाजार से औरंगाबाद जा रही क्लिंकर से लदा ट्रेल सेमरसोत के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर बलौदाबाजार से बिहार के औरंगाबाद जा रही थी।
ट्रेलर CG22X-8455 में क्लिंकर लोड था। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत सेमरसोत पहुंचकर गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में दबे दोनों परिचालक और चालक के शव को बाहर निकाला।
शव की शिनाख्त चालक नरेंद्र कुमार (40 वर्ष) और परिचालक अजीत कुमार (21 वर्ष) औरंगाबाद निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने दुर्घटना में मृत दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। इधर शव को कब्जे में लेकर बलरामपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।