Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ में, बिलासपुर में मेमू ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

रायपुर, (वेब वार्ता)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और अभनपुर के लोगों को नौ साल बाद 30 मार्च को एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन रायपुर और अभनपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री बिलासपुर के मोहभट्ठा सभा स्थल से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगे। इसके बाद यह ट्रेन 31 मार्च से नियमित हो जाएगी। प्रधानमंत्री मंदिरहसौद-केन्द्री-अभनपुर नई रेललाइन का लोकार्पण भी करेंगे, क्योंकि मंदिरहसौद, सीबीडी, केन्द्री और अभनपुर स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। इसी के साथ रायपुर सिविल रेलवे स्टेशन से नवा रायपुर होकर अभनपुर के बीच रेल यातायात शुरू हो जाएगा ।रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेमू रायपुर, मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर में रुकेगी। पहली ट्रेन रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना होकर 9ः18 बजे मंदिर हसौद, 9ः32 बजे सीबीडी, 9ः50 बजे केंद्री और 10ः10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। मेमू ट्रेन शाम को 4 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और 5 बजकर 30 मिनट पर रायपुर पहुंच जाएगी।अधिकारियों का कहना है कि रायपुर से अभनपुर के बीच दो मेमू ट्रेन नियमित संचालित की जाएगी। रायपुर से जो यात्री नवा रायपुर की तरफ जाते हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर एक ट्रेन सुबह और एक शाम के वक्त चलाई जाएगी। इसका किराया महज 10 रुपये ही रखा गया है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles