चेन्नई, (वेब वार्ता)। अभिनेता एवं नेता विजय की अगुवाई वाली ‘तमिलगा वेत्री कझगम’ (टीवीके) ने केंद्र से वक्फ विधेयक वापस लेने का शुक्रवार को आग्रह करते हुए कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के अधिकारों को छीन लेगा।
साथ ही, पार्टी ने प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया को भी निरस्त करने का केंद्र से आग्रह किया।
टीवीके ने यहां पार्टी के संस्थापक विजय की अध्यक्षता में हुई पार्टी की आम परिषद की पहली बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा कि वक्फ विधेयक ने नई शर्तें बनाकर संबंधित मामलों में मुसलमानों की शक्तियां छीन ली हैं और उनके मौजूदा अधिकारों को भी कुचला है इसलिए केंद्र को इसे वापस लेना चाहिए।
प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया पर विजय की पार्टी ने इस ‘‘सूचना’ का हवाला दिया कि उत्तरी राज्यों में सीट की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी और तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों में यह संख्या कम हो जाएगी।
पार्टी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोग इसे केंद्र सरकार की परिवार नियोजन योजना का ठीक से पालन करने की सजा मानते हैं।’’ उसने केंद्र से परिसीमन प्रक्रिया संबंधी कदम वापस लेने की मांग की।