अयोध्या, कमर खान (वेब वार्ता)।, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए वर्चस्व का सवाल बना हुआ है। जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी से विधायक से सांसद हुए अवधेश प्रसाद के लिए अपने बेटे को समाजवादी पार्टी से दोबारा अपनी ही सीट मिल्कीपुर से दोबारा चुनाव जीताने का चैलेंज है।वहीं भारतीय जनता पार्टी को अयोध्या फैजाबाद सांसद की सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जाने से उपचुनाव मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए पूरी दमखम के साथ जुटी हुई है। और दर्जनों मंत्रियों ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए डेरा डाला हुआ है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों ही पार्टियां अपनी साख बचाने के लिए, दोनों पार्टियां पूरी तरह से दमखम से लगी हुई है। उतरौला विधानसभा से पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के नेता हसीब खान तो कई महीनो से मिल्कीपुर विधानसभा सपा को जिताने के लिए बिल्कुल एक मिशन के रूप में लगे हुए हैं। जो लगातार सभाएं और डोर टू डोर कैंपेनिंग करके सपा प्रत्याशी को जीतने के लिए नंदलाल निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जय हिंद समाज पार्टी के साथ लगातार लगे हुए हैं। यहां निषाद समाज का वोट भी विधानसभा बाहुल्य माना जाता है।
सपा सांसद और सपा स्टार प्रचारक डिंपल यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा में रोड शो करके सपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व मतदाताओं में जोश भरा और सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए अपील की। सांसद प्रिया सरोज, सपा विधानसभा उतरौला से पूर्व प्रत्याशी हसीब खान, विधायक रागनी सोनकर , अयोध्या फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री पवन पांडेय, अनूप सिंह,सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, फिरोज खान, गब्बर छोटेलाल यादव, महासचिव बख्तियार पुर के साथ अयोध्या एयरपोर्ट पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सांसद व स्टार प्रचारक डिंपल यादव का स्वागत किया और हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सांसद डिंपल यादव के रोड शो में शामिल हुए । सपा सांसद डिंपल यादव के इस रोड शो से सपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। खैर इस रोड सो और सपा के कद्दावर नेताओं की मेहनत कितना रंग लाती है। सपा अपनी सीट बचा पाएगी या भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने में कामयाब होगी।यहां तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी दमखम के साथ जुटी
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com