कराची, (वेब वार्ता)। मार्को यानसन (39 रन पर तीन विकेट) और वियान मुल्डर (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद रासी वान दर दुसें (72 नाबाद) और हाइनरिक क्लासन (64) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को चैंपियंस ट्राफी ग्रुप बी में इंग्लैंड को सात विकेट से रौंद कर अपना अभियान शीर्ष पर रह कर समाप्त किया। इस मुकाबले से पहले ही दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है। इंग्लैंड ने 38.2 ओवर के खेल में 179 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने विजय लक्ष्य 29.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने आज अपने अनुशासित खेल से इंग्लैंड को खेल के किसी भी विभाग में प्रदर्शन का मौका नहीं दिया। नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की बीमारी के कारण एडेन मार्कराम को टीम की कमान दी गयी थी मगर हैमस्ट्रिंग के कारण वह भी बीच खेल में मैदान छोड कर चले गये। इन सबके बावजूद दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन में कोई कमी नजर नहीं आयी और उन्होने बेहद आसानी से मैच को अपने पक्ष में कर लिया। सलामी जोड़ी के रुप में ट्रिस्टन स्टब्स (0) और रायन रिकलटन (27) के जल्दी आउट होने के बाद दुसें और क्लासन ने रन बनाने की कोई जल्दी नहीं दिखायी और आसानी से विजय लक्ष्य के करीब टीम को पहुंचा दिया। क्लासन आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुये।
इससे पहले इंग्लैंड की ओर से जो रुट ने सर्वाधिक 37 रनों का निजी योगदान दिया जबकि बेन डकेट (24),कप्तान जॉस बटलर (21) और जोफ़्रा आर्चर 25 रन ही जोड़ सके। इंग्लैंड के चार खिलाड़ी अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक पहुंचाने से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे। साकिब महमूद पांच रन बना कर नाबाद लौटे। अपने तीन शीर्ष विकेट गंवाने के बाद रुट और हैरी ब्रूक (19) ने पारी को संभाल लिया था और दोनो ने टीम के रन औसत को 5.5 रन प्रति ओवर से ऊपर तक पहुंचा दिया था मगर ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की ट्रेन पटरी से उतर गयी और अगले चार बल्लेबाज सिर्फ 30 रन का ही इजाफा स्कोरबोर्ड पर कर सके। जोफ्रा आर्चर ने हालांकि कप्तान बटलर का साथ देते हुये एक बार फिर पारी को संभालने की कोशिश की मगर आर्चर और फिर बाद में बटलर का एक के बाद एक विकेट गिरने से इंग्लैंड की उम्मीदें धराशायी हो गयी। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को दो विकेट मिले वहीं स्ट्राइक बॉलर कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला। पिच के मिजाज को देखते हुये मैच में रोमांच फिलहाल बना हुआ है।