पेरिस, 23 मई (वेब वार्ता) दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी जेसिका पेगुला फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं क्योंकि वह इस क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।
अमेरिका की जेसिका दो साल पहले रोलां गैरो पर क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।
फ्रेंच ओपन रविवार को शुरू होगा।
जेसिका को इसी सत्र में गर्दन में चोट लगी थी और वह अप्रैल से नहीं खेली हैं। जेसिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैंने सामान्य अभ्यास शुरू किया है (हफ्तों से कोई समस्या नहीं है) लेकिन उबरने और खेल में वापसी को लेकर बेहद सुरक्षित रुख अपना रही हूं। अगर मुझे पांच से सात दिन और मिलते तो मैं शत प्रतिशत खेलती। उन्होंने लिखा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं ग्रास कोर्ट पर पूर्ण सत्र और गर्मियों के बाकी सत्र के लिए वापसी करूंगी। डब्ल्यूटीए ने कहा है कि जेसिका के हटने से 2019 में रोलां गैरो से उनके लगातार 19 ग्रैंडस्लैम में खेलने का क्रम भी टूट गया।