Friday, October 11, 2024
Homeखेलजसप्रीत बुमराह का खास कारनामा, ICC लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में ऐसा करने...

जसप्रीत बुमराह का खास कारनामा, ICC लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय खिलाड़ी

न्यूयॉर्क, (वेब वार्ता)। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। ग्रुप-ए में शामिल टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला आयरलैंड की टीम के खिलाफ खेला जिसे उन्होंने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला जिसमें उन्होंने आयरिश टीम को सिर्फ 96 के स्कोर पर ही समेट दिया। इसमें गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे जसप्रीत बुमराह ने सभी को अपनी बॉलिंग से प्रभावित किया। बुमराह ने अपने 3 ओवर्स की गेंदबाजी में जहां सिर्फ 6 रन दिए तो वहीं 2 विकेट भी हासिल किए जबकि उनका एक ओवर मेडन था। वहीं बुमराह को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया जिसके साथ ही वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के एक खास क्लब का भी हिस्सा बन गए।

बुमराह इस मामले में बने चौथे भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप तीनों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले जसप्रीत बुमराह चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम है, वहीं इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम है। बुमराह का टी20 इंटरनेशनल में 5वीं बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है, जिसमें दूसरी बार आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में वह इसे जीतने में कामयाब हुए हैं। बुमराह साल 2023 में स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या से पूरी तरह से ठीक होने के बाद से शानदार फॉर्म में अब तक दिखाई दिए हैं, जिसमें पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी उनकी गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला था।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रहेगी सभी की नजरें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क के मैदान पर ही खेलना है। ऐसे में अब तक गेंदबाजों के लिए अधिक मुफीद दिखने वाली नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल मुकाबले की पिच पर फिर से जसप्रीत बुमराह अहम भूमिका अदा करते हुए दिख सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 के औसत से सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

IND vs IRE: युवराज सिंह से बराबर पहुंचे हार्दिक पांड्या, ICC टूर्नामेंट में बड़ा कारनामा

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर विराट कोहली की फ्लॉप शुरुआत, करियर में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हमारे बारें में

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments