Friday, May 9, 2025
HomeखेलIPL 2025 : पंजाब किंग्स की विजयी शुरुआत, श्रेयस, शशांक और वैशाख...

IPL 2025 : पंजाब किंग्स की विजयी शुरुआत, श्रेयस, शशांक और वैशाख चमके

गुजरात को घर में ही मिली हार, साई सुदर्शन की 74 रनों की पारी गई बेकार

अहमदाबाद, (वेब वार्ता)। श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में जबरदस्त प्रदर्शन किया। 28 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए श्रेयस ने न सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाई, बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी से मैच का रुख़ भी बदल दिया। उन्होंने केवल 42 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाकर अपनी टीम को एक मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया। उनके स्ट्रोक्स में आक्रामकता और तकनीकी शुद्धता का बेहतरीन मेल देखने को मिला।
इससे पहले 23 साल के प्रियांश आर्य ने डेब्यू मैच में ही शानदार पारी खेली। प्रियांश ने पहली गेंद से ही दिखा दिया था कि वह कितने आत्मविश्वास के साथ आए हैं और उन्हें किसी चीज़ का भय नहीं है। मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में ही फ्लिक से चौका लगाकर प्रियांश ने खाता खोला था। इसके बाद कगिसो रबाडा को भी उन्होंने कुछ अच्छे शॉट लगाए। केवल 23 गेंदों में 47 रन बनाने के बाद वह राशिद ख़ान का शिकार बने। उनकी पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे।
शशांक सिंह ने अंत में श्रेयस के साथ मिलकर पारी को शानदार अंत दिया। शशांक केवल 16 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। पारी के अंतिम ओवर में शशांक ने सिराज को पांच चौके लगाए थे। श्रेयस अंतिम ओवर में तब भी दो रन भाग रहे थे जब वह ख़ुद 97 के स्कोर पर थे।
लक्ष्य का पीछा करते समय GT के दिमाग़ में ये बात थी कि यदि उन्होंने क्रीज़ पर समय बिताया तो इसे हासिल कर सकते हैं। धीमी शुरुआत के बाद शुभमन गिल ने चार्ज किया और 14 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। उनके साथ आए साई सुदर्शन ने पहली 21 गेंदों में केवल 25 रन बना थे, लेकिन बाद में उन्होंने बेहतरीन कमबैक किया। उन्होंने 31 गेंदों में पचासा पूरा किया और फिर खुलकर खेलने लगे। सुदर्शन जब काफ़ी खतरनाक दिख रहे थे तभी 13वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट करके PBKS की वापसी कराई।
इंपैक्ट के रूप में आए शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने अपनी पहली चार गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाया। हालांकि, PBKS के इंपैक्ट विजयकुमार वैशाख ने पारी के 15वें ओवर में केवल पांच रन ख़र्च किए। 17वें ओवर में भी उन्होंने केवल पांच ही रन दिए जिसमें तीन रन तो वाइड से आए थे। 18वें ओवर में सेट बल्लेबाज़ जोस बटलर 33 गेंदों में 54 रन बनाकर चलते बने। 19वां ओवर डालते हुए वैशाख ने 18 रन ख़र्च किए तो अंतिम ओवर के लिए 27 रन बचे थे। अर्शदीप द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर से केवल 15 रन ही आए।
संक्षिप्त स्कोर :
पंजाब किंग्स (PKBS) 243/5 (श्रेयस 97*, प्रियांश 47, शशांक 46*, साई किशोर 3/30)
गुजरात टाइटंस (GT) 232/5 (सुदर्शन 74, बटलर 54, अर्शदीप 2/36)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments