अश्विनी कुमार ने चार विकेट लिए और जबकि दीपक चाहर ने दो विकेट चटकाए
यहां से KKR के लिए परेशानी और बढ़ी और महज़ 57 के स्कोर पर उन्होंने अपने पांच विकेट गंवा दिए। पिछले सीज़न इसी मैदान पर KKR ने ऐसी ही शुरुआत की थी और आलम यह हुआ कि इस बार भी उन्होंने इम्पैक्ट सब का इस्तेमाल पहले बल्लेबाज़ी करने के दौरान करते हुए एक बार फिर मनीष पांडे को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा। मनीष और रिंकू सिंह ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर 11वें ओवर में अश्विनी का रुख़ किया और उन्होंने इस बार भी उन्हें निराश नहीं किया।
A different ‘Monday Blues’ for @mipaltan 💙#MI register a convincing 8⃣-wicket victory over #KKR and are up and away in #TATAIPL 👌💙
Scorecard ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#MIvKKR pic.twitter.com/FtEfP0HDtJ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025