कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। शिक्षक कभी सेवा निवृत्त नही होता। वह जीवन पर्यंत अपने ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता रहता है। ये बातें फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज तमकुहीराज के प्रबंधक महेश्वर प्रताप शाही ने कही।
श्री शाही सोमवार को राज दरबार में आयोजित कालेज से सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षक सुदामा प्रसाद चौरसिया एव सीपीएन सिंह के विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विदाई अपने आप में दुखदायी होता है। लेकिन खुशी इस बात की है कि दोनों शिक्षक कालेज से सेवा निवृत्त होने के बाद किन्ही कारणों से वंचित रह गए अपने अन्य जिम्मेदारी के निर्वहन में समुचित योगदान दे सकेंगे। उन्होंने दोनों शिक्षकों को जीवन की नए सफर की हार्दिक शुभ कामनाएं दिया। कार्यक्रम को रमाकांत पटेल, अभिषेक आनंद पाठक, अरविंद सिंह पटेल, पारसनाथ पांडेय आदि ने संबोधित किया। इस दौरान भीम गुप्ता, आलोक मिश्र, हरिकेश प्रसाद, एएन राय,अमरजीत कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
शिक्षक जीवन में अपने ज्ञान से समाज को अभिसिंचित करता है : महेश्वर प्रताप शाही
RELATED ARTICLES
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com