नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग चरण अब समाप्त हो गया है। वैसे तो सुपर 8 की टीमें पहले ही तय हो गई थी, लेकिन फिर भी लीग के कुछ मैच बाकी थे। इसलिए टीमों के बीच युद्ध जारी थे। अब कुल 8 टीमें तय हो गई हैं, जो अगले राउंड में जाएंगी। वहीं कुल 12 टीमों क सफर यहीं पर खत्म हो गया है। अब आठ टीमों से कौन सी टीम विजेता बनकर निकलेगी, ये तो बाद की बात है, लेकिन जो 12 टीमें बाहर हुई हैं, उसमें से चार टीमें ऐसी हैं, जिनका सफर समाप्त हो गया, लेकिन वे इस साल वर्ल्ड कप में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाईं।
आयरलैंड और ओमान को नहीं मिली एक भी जीत
बात सबसे पहले भारत के ही ग्रुप से करते हैं। इस ग्रुप से भारत के अलावा यूएसए ने सुपर8 में अपनी जगह पक्की है। पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड बाहर हो गए हैं। इसमें से केवल आयरलैंड की टीम ही ऐसी है, जो एक भी मैच नहीं जीत पाई। टीम का एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था, इसलिए उसे एक अंक तो मिला, लेकिन जीत नसीब नहीं हो पाई। इसी तरह से ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सुपर 8 में एंट्री की है। इस ग्रुप से ओमान ऐसी टीम है, जो एक भी मैच इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं जीत पाई।
पीएनजी और नेपाल को भी नहीं खुला खाता
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीमें अगले राउंड में गई हैं। इस ग्रुप की टीम पीएनजी की भी हालत भी ऐसी ही है। टीम ने चार मैच खेले, लेकिन जीत एक भी नहीं पाई है। ग्रुप डी की बात की जाए तो इससे साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम सुपर 8 में गई हैं। इस ग्रुप ने नेपाल की टीम तीन मैच हारी है, वहीं एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया। टीम के पास एक अंक जरूर है, लेकिन जीत एक भी नहीं। इस टीमों की उपलब्धि यही है कि वे इस साल का टी20 वर्ल्ड कप खेलने में कामयाब रहीं।