चांगझोउ, 23 जुलाई (वेब वार्ता)।
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक बार फिर अपने अनुभव और संयम का परिचय देते हुए चाइना ओपन 2025 बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की। सिंधु ने महिला एकल के पहले दौर में विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज जापान की तोमोका मियाजाकी को रोमांचक मुकाबले में 21-15, 8-21, 21-17 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
62 मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिंधु ने पहले गेम में तेज शुरुआत की और 13-5 की बढ़त बनाते हुए उसे अपने नाम किया। हालांकि दूसरा गेम पूरी तरह मियाजाकी के पक्ष में गया, लेकिन तीसरे गेम में सिंधु ने वापसी करते हुए जीत अपने नाम कर ली।
मैच के बाद सिंधु ने कहा,
“यह मेरे लिए बहुत जरूरी जीत थी। इस साल कई बार पहले ही दौर में हार मिली, इसलिए आत्मविश्वास के लिए यह मुकाबला अहम था।”
अब भारतीय टक्कर: सिंधु बनाम उन्नति
सिंधु का अगला मुकाबला भारत की 17 वर्षीय प्रतिभावान खिलाड़ी उन्नति हुड्डा से होगा। उन्नति ने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड की अनुभवी खिलाड़ी क्रिस्टी गिलमोर को मात्र 36 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर सबको चौंका दिया। आने वाला यह ऑल-इंडियन मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
पुरुष युगल में भी भारत की दमदार शुरुआत
पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जापान के केन्या मित्सुहाशी और हिरोकी ओकामुरा को सीधे गेमों में 21-13, 21-9 से हराकर राउंड-ऑफ-16 में प्रवेश किया। यह मुकाबला केवल 31 मिनट में समाप्त हो गया।
अब इस जोड़ी का सामना इंडोनेशिया की आठवीं वरीय जोड़ी लियो रोली कार्नांडो और बागास मौलाना से होगा। यह मुकाबला टूर्नामेंट में भारत की चुनौती के लिहाज से काफी अहम रहेगा।
महिला युगल में पांडा बहनों का सफर समाप्त
वहीं दूसरी ओर, महिला युगल में भारत की रुतपर्णा और श्वेतपर्णा पांडा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। हांगकांग-चीन की नगा टिंग येउंग येउंग और पुई लाम येउंग की अनुभवी जोड़ी ने उन्हें 12-21, 13-21 से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
चाइना ओपन 2025 की शुरुआत भारत के लिए उत्साहजनक रही है। जहां पीवी सिंधु ने बड़े नाम को हराकर आत्मविश्वास बढ़ाया, वहीं युवा उन्नति हुड्डा और सात्विक-चिराग की अनुभवी जोड़ी ने भी उम्मीदें जगाईं। आने वाले दौर में इन खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।