दुबई, (वेब वार्ता)। बांग्लादेश ने गुरुवार को टॉस जीतकर भारत के लिए खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
आज यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद शान्तो ने कहा कि टीम बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेगी।
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। ऐसे में दोनों टीमों को जो चाहिए था वो मिल गया है। रोहित ने कहा कि उनकी टीम का प्रयास होगा कि आक्रमक गेंदबाजी करें। भारतीय कप्तान ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट बेहद अहम रहने वाला है। रोहित ने कहा “मैं पहले फील्डिंग करता। हमने कुछ साल पहले यहां खेला है इसलिए हमें लगा कि गेंद लाइट्स में बेहतर आती है। सब कुछ अच्छा लग रहा है। हर कोई फिट है और खेलने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत करेंगे। पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता, इस टूर्नामेंट में हर खेल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। हमने जो आखिरी वनडे खेला था उसमें केवल वरुण ही नहीं खेल पाए, जडेजा वापस आए और अर्शदीप चूक गए और शमी वापस आ गए।”
बांग्लादेश एकादश :- टी हसन, एस सरकार, एनएच शांतो (कप्तान), टी हृदोय, एम रहीम, जे अली (विकेटकीपर), एमएच मिराज, आर हुसैन, टी अहमद, टी साकिब, एम रहमान।
भारत एकादश :- आर शर्मा (कप्तान), एस गिल, वी कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), एच पांड्या, आर जडेजा, ए पटेल, के यादव, एम शमी, एच राणा।