सोनीपत, राजेश आहूजा | वेब वार्ता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म और राष्ट्र एक-दूसरे के पूरक हैं। भारत की मजबूती से सनातन धर्म सशक्त होगा और सनातन धर्म की शक्ति से विश्व मानवता का कल्याण संभव होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने वैभवशाली इतिहास की ओर पुनः अग्रसर है और आने वाले हजार वर्षों तक भारत का डंका पूरी दुनिया में बजेगा।
मुरथल में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हुए शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीरवार को सोनीपत के मुरथल स्थित बाबा नागे धाम में आयोजित श्री सिद्ध बाबा महंत बुधनाथ जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं अष्टम भंडारे में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बाल योगी मसाण जी महाराज को महंत पद पर विधिवत गद्दीनशीन भी कराया।
सनातन धर्म केवल उपासना नहीं, जीवन पद्धति है
देशभर से आए हजारों नाथ योगियों, पीठाधीश्वरों, संतों और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पाठ की विधि नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाली व्यापक संस्कृति है। भारत और सनातन धर्म एक-दूसरे के पूरक हैं। भारत सशक्त होगा तो सनातन धर्म सशक्त होगा और इससे विश्व मानवता को कल्याण का मार्ग मिलेगा।
गुलामी के दौर में संस्कृति को पहुंचा नुकसान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आठवीं से उन्नीसवीं शताब्दी तक भारत विदेशी आक्रांताओं की गुलामी में जकड़ा रहा, जिससे देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को भारी क्षति पहुंची। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भारत–श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ जो कदम बढ़ाए हैं, उनसे भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित किया जा रहा है।
नाथ संप्रदाय ने समाज को जोड़ा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नाथ पंथ भारत की प्राचीनतम साधना परंपराओं में से एक है, जिसने योग, साधना, सेवा और अनुशासन के माध्यम से सदियों से समाज को दिशा दी है। उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक फैले नाथ सिद्धों के मठ, मंदिर और पीठ सनातन परंपरा के जीवंत प्रमाण हैं। नाथ संप्रदाय ने समाज को जोड़ने और आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया है।
अयोध्या, काशी और प्रयागराज बने सांस्कृतिक वैभव के प्रतीक
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम का भव्य विकास और प्रयागराज में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व सहभागिता भारत के सांस्कृतिक वैभव का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन साढ़े चार करोड़ श्रद्धालुओं का संगम स्नान करना पूरी दुनिया के लिए आश्चर्य का विषय है।
नशा मुक्त समाज और पर्यावरण संरक्षण का आह्वान
मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशा मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान करते हुए कहा कि नशा युवाओं को खोखला कर देता है। उन्होंने संत समाज और नागरिकों से नशे के खिलाफ व्यापक जन-जागरण अभियान चलाने की अपील की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, नदियों और तालाबों के पुनर्जीवन तथा प्लास्टिक मुक्त समाज पर भी जोर दिया।
धर्म, राष्ट्र और मानवता के कल्याण का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म और राष्ट्र से बढ़कर संत और योगी के लिए कुछ नहीं हो सकता। सनातन धर्म को कमजोर करने वाली किसी भी साजिश के प्रति सतर्क रहना हर भारतवासी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब आर्थिक प्रगति के साथ आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उन्नयन भी होगा।
- सनातन धर्म और राष्ट्र को बताया एक-दूसरे का पूरक
- नाथ संप्रदाय की भूमिका को सराहा
- नशा मुक्त समाज और पर्यावरण संरक्षण का आह्वान
- भारत के वैभवशाली भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत
कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, राई विधायक कृष्णा गहलावत सहित देशभर से आए नाथ संप्रदाय के संत, योगी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: सनातन धर्म और राष्ट्र एक-दूसरे के पूरक, अगली सहस्त्राब्दी में भारत के वैभव का डंका बजेगा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ





[…] ये भी पढ़ें: सनातन धर्म और राष्ट्र एक-दूसरे के पूरक… […]