Friday, October 17, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

राहुल गांधी का देश के युवाओं के नाम संदेश, कहा- 15 अगस्त तक 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर होगी भर्तियां

नई दिल्ली। 09 मई (वेब वार्ता) राहुल गांधी ने देश के युवाओं! 4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना। INDIA की सुनो, नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाथ से चुनाव निकल रहा है। वो स्लीप कर रहे हैं और हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं बनेगे। उन्होंने फैसला ले लिया है, कि अलगे 4-5 दिन में आपके ध्यान को भटकाना है। कुछ न कुछ ड्रामा करना है। राहुल गांधी ने कहा, कि आपके ध्यान को भटकना नहीं चाहिए। बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। नरेंद्र मोदी ने आपसे कहा था कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन झूठ बोला, नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की और सारा का सारा काम अडानी जैसे लोगों के लिए किया है। राहुल गांधी ने य्कवाओं से कहा, कि हम भर्ती भरोसा स्कीम ला रहे हैं। .4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना। INDIA की सुनो, नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो।राहुल गांधी ने य्कवाओं से कहा, कि हम भर्ती भरोसा स्कीम ला रहे हैं। .4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना। INDIA की सुनो, नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो।राहुल गांधी ने य्कवाओं से कहा, कि हम भर्ती भरोसा स्कीम ला रहे हैं। .4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना। INDIA की सुनो, नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles