नई दिल्ली। 08 मई (वेब वार्ता) आलू और प्याज की कीमतें अब आपकी नींद उड़ा सकती है। दरअसल, रिटेल मार्केट में पिछले एक महीने में आलू की कीमत में करीब 30 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। वहीं दूसरी ओर प्याज का निर्यात ओपन होने के बाद कीमतों में इजाफे का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ सकती है। वहीं कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार एक हफ्ते में आलू-प्याज के दाम में इजाफा देखने को मिला है। आलू के दाम एक मई को 27 रुपए थे, जो करीब एक हफ्ते में 28 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए हैं। इसका मतलब है कि एक हफ्ते में आलू के दाम में 1 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है। वहीं दूसरी ओर प्याज की कीमत एक मई को 35 रुपए थी जोकि 7 मई को बढ़कर 37 रुपए प्रति किलो हो गई। इसका मतलब है कि एक हफ्ते में प्याज की कीमत में दो रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। टमाटर की बात करें तो एक मई को टमाटर की कीमत 40 रुपए थी, जो घटकर 38 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है। इसका मतलब है कि इस हफ्ते में टमाटर की कीमत में दो रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है।