टोक्यो/नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और योशीहिदे सुगा के साथ मुलाकात कर दोनों देशों के संबंधों और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। श्री मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें जापान-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की जापान यात्रा पर हैं।
फुमियो किशिदा के साथ बैठक
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री फुमियो किशिदा के साथ एक शानदार बैठक हुई। वे हमेशा से भारत-जापान संबंधों को और मज़बूत करने के प्रबल समर्थक रहे हैं। हमने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और मानव संसाधन गतिशीलता के क्षेत्र में हमारी द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की। हमने प्रौद्योगिकी और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में अपार संभावनाओं पर भी चर्चा की।”
योशीहिदे सुगा के साथ चर्चा
श्री सुगा के साथ भेंट के बाद उन्होंने कहा, “जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और जापान-भारत संघ के अध्यक्ष श्री योशीहिदे सुगा के साथ मेरी बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने भारत-जापान सहयोग के विविध आयामों और इसे और कैसे प्रगाढ़ बनाया जा सकता है, इस पर चर्चा की। हमारी चर्चाओं में प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई।”
भारत-जापान आर्थिक फोरम को संबोधन
इससे पहले सुबह टोक्यो पहुंचने पर श्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ भारत-जापान आर्थिक फोरम की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने भारत में निवेश और व्यापार के अवसरों पर जोर दिया और जापानी उद्योगपतियों से ‘मेक इन इंडिया’ के तहत भारत आने का आह्वान किया।
Had a wonderful meeting with the former Prime Minister of Japan, Mr. Fumio Kishida. He has always been a great advocate of closer India–Japan relations. We discussed the progress in our bilateral partnership across trade, critical technologies and human resource mobility. We also… pic.twitter.com/n3G3zczF3V
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
日本の前内閣総理大臣であり、日印協会会長でもある菅義偉氏と大変有意義な会談を行いました。会談では、印日協力の多様な側面や、さらなる深化の可能性について意見を交わしました。特に、テクノロジー、AI、貿易、投資などを含む幅広い分野で、いかに緊密な協力を築いていくかについて議論しました。… pic.twitter.com/K6ONfPtRO8
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025